दीपावली खुशियों का त्यौहार है सब साथ मिलकर मनाएं
(कविता द्विवेदी)
पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में 26 अक्टूबर 2024 शनिवार को दिवाली के अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जैसे ड्राइंग कंपटीशन, दीया मेकिंग कंपटीशन, कैंडिल (झूमर)मेकिंग कंपटीशन, रंगोली कंपटीशन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें अलग-अलग बालिकाओं ने स्कूल प्रांगण में भिन्न-भिन्न प्रकार की रंगोली सजाई। विद्यार्थियों ने भी अलग-अलग प्रकार से दिए को सजाकर उन्ही दीपकों को विद्यालय में दीप जलाकर विद्यालय को जगमगाया । झूमर से विद्यालय को सजाया गया। जिसमें विद्यालय की निर्देशिका कविता प्रदीप द्विवेदी ने बच्चों को दिवाली के महत्व को बताया कि दिवाली खुशियों का त्यौहार है जो हमें एक दूसरे के साथ मिलकर मनाना चाहिए ।एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिवानी द्विवेदी ने बताया कि दिवाली क्यों मनाई जाती है एवं उन्होंने कहा कि दिवाली अच्छाई की जीत का प्रतीक है । सभी स्कूल के शिक्षकों बच्चों ने दीपावली के पर्व को धूमधाम से मनाया।जिसमें विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार, कंचन पवार, रुचिका कवड़कर, कृति सिंह, प्रतीक्षा राजपूत, शालिनी सिंह, भूमिका चोपड़े, आकृति पटेल, सुशीला पवार ,रिंकी श्रीवास्तव, गीता पाटिल, मानसी विश्वकर्मा, सोनम जैन, आदि शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।