*लोकेशन पीथमपुर*
*प्रदूषण विभाग जेसीबी लेकर कंपनी पहुंची*
*पीथमपुर सेक्टर 3 में स्थित लॉयड इंसुलेशन इंडिया लिमिटेड में पूर्व श्रमिक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की शिकायत के बाद प्रदूषण विभाग की टीम जेसीबी लेकर कंपनी पहुंची । खुदाई के दौरान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को कंपनी का रॉ मटेरियल मिला । अधिकारियों ने सेंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे है*
*लॉयड इंशुलेशन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर । कंपनी प्लांट के भीतर ही रॉ मटेरियल को दफनाया था । जिसकी शिकायत कंपनी के पूर्व कर्मचारी राजेंद्र मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन के जरिए की थी । शिकायत प्राप्त होते ही*
*मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी वैज्ञानिक आरआर भंवर अपनी टीम के साथ नगरपालिका अमले और जेसीबी लेकर कंपनी पहुंचेे ।कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद रहेे इस दौरान खुदाई शुरू की गई । खुदाई के दौरान तमाम कैमरे एवं मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था खुदाई में मजदूरों द्वारा की गई शिकायत ठीक पाई गई । कुछ ही फिट की खुदाई पर कंपनी के अलग अलग चार स्थानों स वेस्टे रॉ मटेरियल फॉर्म निकला*
*नियमानुसार किसी भी तरह का कचरा पीथमपुर की इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट ने निष्पादित किया जाना चाहिए लेकिन कंपनी प्रबंधन के लोगों ने मनमानी तरीके से इसे प्लांट में ही दफना दिया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रॉ मटेरियल कई तरह के केमिकल से बनता है जो मिट्टी हवा जल वायु इत्यादि के लिए नुकसान दायक भी होता है*
। *प्रदूषण विभाग वैज्ञानिक आर आर भवर ने बताया शिकायत के। बाद जांच के दौरान सॉलिड वेस्ट जमीन के अंदर पाया गया सिम्पल लेकर जांच के भोपाल भेज दिया गया इस बात की जानकारी प्रदूषण अधिकारी मनोज मंडराए ने बताया*
*श्रेय टीवी से जिला धार रिपोर्टर प्रदीप द्विवेदी की खास रिपोर्ट*