• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

लिटियाखार सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में दिखा समर्थको का जनसैलाब*

*लिटियाखार सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में दिखा समर्थको का जनसैलाब*

*महज डेढ़ वर्ष के अपने कार्यकाल में निवर्तमान सरपंच रमेश सिंह कंवर ग्राम को दिए है नई दिशा और विकास*

*महीला सीट होने से अपनी माता के पक्ष से कर रहे हैं पुनः दावेदारी*

कोरबा/पाली : ग्राम पंचायत लिटियाखार के डेढ़ वर्ष के सरपंच कार्यकाल पूर्ण कर चुके रमेश सिंह कंवर ने इन वर्षो में ग्राम विकास के लिए अनेकों काम जनहित में करवाए और शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं को जनता तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया । जिससे ग्राम की जनता उनके कार्यकुशलता से प्रभावित होकर पुनः दावेदारी के लिए प्रेरित करने पर महिला सीट होने के कारण अपनी माता जी श्रीमति छतबाई कंवर की ओर से दावेदारी कर रहे हैं । रमेश सिंह कंवर का कहना है की पूर्व सरपंच का पदभार रिक्त होने के पश्चात स्थानापन्न सरपंच के रूप में जनता ने विश्वास के साथ उन्हे सरपंच पद के रिक्त कार्यभार का जिम्मा सौंपा उसके बाद उन्होंने जनता को मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल आपूर्ति के लिए उन्होंने 8 से 10 बोर खनन कर जनता को उसका लाभ पहुंचाया उसके बाद रनिंग वाटर की व्यवस्था जहां जहां स्कूल और आंगनबाड़ी से लेकर जहा जहा पीने के पानी की जरूरत रहा उसे पूरा कर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराया उसके अलावा विकास और निर्माण के नाम पर 5 से 6 जगह सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है साथ मनरेगा योजना के अंतर्गत बहुत सारे कार्य हुए है । उन्होंने कहा की जनता उन्हें फिर मौका देती है तो वो ग्राम के विकास को सरपंच प्रतिनिधि के रूप में नई दिशा देना चाहते हैं और जनता के सुविधा और उनके कथन के अनुरूप ही कार्य करेंगे।
निवर्तमान सरपंच रमेश सिंह कंवर के कम समय में अच्छे कार्य कुशलता और व्यवहार के कारण लोगों का भरपूर स्नेह और कार्यक्षेत्र में जनता से पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है
जिससे उनके माता श्रीमति छतबाई कंवर के चुनाव जितने की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है ।
उनका यह भी कहना है कि जनता का भरोसा और विश्वास ही उनके लिए कोई वरदान से कम नहीं है और मैं जनता से मिल रहे सहानुभूति के कारण ही चुनाव मैदान में अपनी माता जी के पक्ष से पुनः उम्मीद कर रहा हूं । उसके साथ साथ सामाजिक स्तर में लोगों की समस्याओं को लेकर वे लोगों के समस्या का निराकरण करने में लगे रहते हैं और उनकी नेतृत्व करने की क्षमता एवं लोगों की समस्या की गहरी समझ ही उन्हे मजबूत बनाती है । उनको मौका मिला तो ग्राम के विकास को नई दिशा देने का पूरा प्रयास करेंगे।,,
कोरबा जिले से
पुनीत कुमार दुबे की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks