*लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ़*
*विप्र चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लॉन्च*
*विप्र फाउंडेशन के व्यापारियों के राष्ट्रीय स्तर के संगठन विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रायपुर चैप्टर का वृंदावन हॉल रायपुर में लॉन्च किया गया।*
*आयोजन में विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा,वी आई सी सी अल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा प्रीतीश शर्मा , कचरू प्रसाद के आशीर्वाद में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश शर्मा जयपुर(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), अनुज जोशी विशाखापत्तनम, वंदना मिश्रा कोलकाता से उपस्थित हुए। वी आई सी सी अल रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में महेश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी दीपक शर्मा जी सी.ऐ (रायपुर) एवं कोषाध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज की नव नियुक्ति की गई*
*इस कार्यक्रम में वी आई सी सी अल के राष्ट्रीय स्तर की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के सदस्यों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु सभी व्यवसायियों और प्रोफेशनल को एक मंच प्रदान करना है जिससे आपसी सद्भाव के साथ व्यावसायिक रिश्ते भी मजबूत हो इसकी सार्थक चर्चा की गई।मंच संचालन नवल तिवारी जी द्वारा किया गया*
*इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री के कई राष्ट्रीय पद्धाधिकारी भी रायपुर पहुँचे*
*इस अवसर पर सभी पद्धाधिकारीयों ने टीम रायपुर से भेंट कर वी आई सी सी अल के निर्माणाधीन पोर्टल पर विस्तार से चर्चा कर इसका उद्धघाटन किया । उद्धघाटन से पहले बैठक में सभी पहलूओं पर गहन विचार और निर्णय किया गया* *
*वी आई सी सी अल के रायपुर चैप्टर का उद्घाटन हुआ*
*इस आयोजन में प्रहलाद मिश्रा,श्रीमती सोनाली शर्मा,श्रीमती दीपाली शर्मा, दीपक शर्मा,प्रमोद(पम्मी) शर्मा जी , प्रद्युम्न सारस्वत,मुल्कराज शर्मा,,राजाबाबू* *सारस्वत,अभिषेक शर्मा,गजेंद्र भारद्वाज,पूर्णिमा जी,संजय शर्मा,अमित शर्मा निखिल तिवारी,रवि प्रधान,सुरेन्दर शर्मा,मनीष पालीवाल जी,अंशुमान शर्मा,अक्षत शर्मा,गिरीश जोशी एवं वी आई सी सी अल के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे! इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संस्थापक व सयोंजक सुशील ओझा ने पुरे विप्र परिवार को बधाई और शुभकामनाये दी*
*श्रेय टीवी से स्टेट हेड छत्तीसगढ़ प्रवीण शर्मा की खास रिपोर्ट*