• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

15-11-2024 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खारुन गंगा महाआरती बड़े भव्यता के साथ होने जा रही ।

15-11-2024 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खारुन गंगा महाआरती बड़े भव्यता के साथ होने जा रही । हर कोई इस महापर्व को बहुत ही खुशी से मनाते है । महादेव घाट में विशाल महा मेला के साथ अद्भुत महाआरती तो आइए इस बार दुगुना उत्साह के साथ मां खारुन गंगा महाआरती करे।। यह महा हौभाग्य हम सभी के लिए ऐसे सराहनीय है ।दिव्य आरती का आनंद हम अपने घर अपनी राजधानी अपने महादेव घाट में ले पा रहेयह परम शौभाग्य है । हर बार की तरह इस बार भी। कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर महादेव घाट पहुंच कर आरती में सम्मीलित हो। हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि 108 ब्राह्मणों के द्वारा वल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट के संस्थापक करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर जी ने छत्तीसगढ़ के समस्त श्रद्धालुओं के लिए यह सुनहरा अवसर लेकर पुनः उपस्थित हुए है। जिससे हम सभी इस महापर्व में अपनी जीवन दायिनी मां खारुन गंगा के पवन तट उपस्थित होकर दीप दान और महाआरती दर्शन कर सके। जिससे हमारे घर में सुकृति, सुसंस्कृत , एवं पूर्वजों की कीर्ति को हम अपनी आस्था से सुसज्जित कर सके ।बड़ा गौरव का विषय है । की हम छत्तीसगढ़ राज्य में एक ऐसा वृहद रुप से होने वाले महाआरती के आयोजन के सहभागी है ।जिसके दर्शन मात्र से जीवो के समस्त पाप पल भर में कट जाते हैं।जिसका पहला वार्षिकउत्सव हम सब ने मिलकर मनाया है। उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज पुनः उसी स्वर्णिम इतिहास की ओर अग्रसर है ।तो आइए इस बार भी 150तारीख कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त परिवार सहित पुनः उपस्थित होकर गर्व के साथ अपनी हिंदुत्व का शंखनाद करते हुए मां खारुन गंगा के पावन चरणों में अपनी उपस्थिति देकर महाआरती के दर्शन का लाभ लेl
खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks