श्री झूलेलाल सेवा मंडल रीवा की एक बैठक सिंधु भवन में आयोजित
रीवा की गई उक्त बैठक में झूलेलाल सेवा मंडल रीवा के अध्यक्ष नरेश काली व सांस्कृतिक संयोजक दक्ष चुगवानी द्वारा झूलेलाल सेवा मण्डल रीवा महिला सेवा समिति का गठन किया गया जिसमे – हेमा ठारवानी , सोनिया कोटवानी, दिया मेघवानी, दिनीका कुलचंदानी,कनिका ठारवानी, पूनम मोटवानी, कंगना लालवानी, तनिष्का तनवानी, सोम्या हरचंदानी को सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्यता देने के लिए प्रभारी बनाया गया।
भगवान श्री झूलेलाल जी की जयंती (30-3-2025)तारीख़ पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता से मनाया जाने का निर्णय लिया गया, तीन दिवसीय आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं झूलेलाल जयंती के दो दिन पहले (28,3,2025 )को,शाम को एक शाम सिन्धियत के नाम व नाटय मंचन, फेन्सी ड्रेस, बहरणा थाली डेकोरेशन, ओर कई कार्यक्रम रखे गये है जो कि विंध्य में सिंधी समाज का होने वाला पहला व अनोखा सांस्कृतिक आयोजन होगा महिला सेवा समिति को बधाई देने वाले संस्थापक महोदय लद्दा राम ठारवानी जी संरक्षक दादा प्रह्लाद सिंहजी संतुलाल आहुजा जी महेश ठारवानी जी एव समस्त झूलेलाल सेवा मंडल रीवा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आदि