भारतीय किसान संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 17-01-2025को शक्ति भवन जबलपुर में ऊर्जा सचिव के साथ करेंगे बैठक
==========================
भारतीय किसान संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल सिंह आंजना के साथ कल दिनांक 17-01-2025को समय 12:00 से म, प्र ,के ऊर्जा सचिव के साथ करेंगे बैठक जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से विद्युत भार वृद्धि कर दिया जिससे किसानो को दुगना तिगुना बिल बढ़ गया है जिससे किसानो को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय किसान संघ सतत् सरकार से संवाद स्थापित कर बढ़े हुए भार वृद्धि एवं विल को वापस लेने सहित विद्युत विभाग की मनमानी अघोषित कटौती एवं RDSS योजना के तहत लगाए जा रहे गुणवत्ता विहीन केवल और मनमानी अवैध वसूली के संबंध में उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा किए गए मनमानी कार्यों को लेकर संगठन विंदुवार चर्चा कर उसमें सुधार किए जाने का पुरजोर मांग करेंगे,
उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना सहित तीनों प्रान्त के प्रांताध्यक्ष महामंत्री एवं रीवा जिले के अध्यक्ष भूपेंद्र मणि अग्निहोत्री रहेंगे उपस्थित,
उक्त बैठक की जानकारी भारतीय किसान संघ जिला रीवा प्रचार प्रसार प्रमुख हर्ष नारायण गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी,
भारतीय किसान संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 17-01-2025को शक्ति भवन जबलपुर में ऊर्जा सचिव के साथ करेंगे बैठक
