• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

* बलिदान दिवस पर याद आए हेमू कालानी, युवाओं ने ली देशसेवा की शपथ*

*
* बलिदान दिवस पर याद आए हेमू कालानी, युवाओं ने ली देशसेवा की शपथ*

*रीवा में भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा, पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत रीवा एवं युवा सिंधी समाज के तत्वाधान में स्वागत भवन चौराहे ( हेमू कालाणी चौक) स्थित हेमू कालानी प्रतिमा स्थल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।*
*आजादी आंदोलन में अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले हेमू कालानी का बलिदान दिवस आज शनिवार को देश भर में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। रीवा हेमू कलानी चौक में भी इस उपलक्ष्‍य में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
*पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह जी ने हेमू कालानी के दिखाए रास्‍ते पर चलने का संकल्‍प लेते हुए देश के प्रति समर्पित भाव से काम करने की शपथ ली।*
*भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने प्रतिमा स्थल पर विशेष समारोह का आयोजन किया।* *इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेश ठारवानी ने हेमू कालानी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।*
*भारतीय सिंधु सभा रीवा हेमू कालानी बलिदान दिवस के कार्यक्रम की जानकारी भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश सचिव नरेश काली ने दी*
*अन्य वक्ताओं मे, युवा शाखा रीवा के अध्यक्ष शेखर सचदेव सहित कई पदाधिकारियों ने बताया कि हेमू कालानी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।हेमू कालानी ने आजादी के आंदोलन में सक्रियता से भाग लिया था। सिंध में आंदोलनकारियों को कुचलने के लिए हथियारों से भरी ट्रेन गुजरने वाली थी। ट्रेन को रोकने के लिए हेमू कालानी ने पटरियां उखाड़ दी थीं। अंग्रेज सरकार ने उन्हें साथियों के नाम बताने को कहा। तब हेमू ने फांसी की सजा स्वीकार कर ली लेकिन नाम नहीं बताए। जिस समय उन्हें फांसी दी गई, उस समय उनकी आयु मात्र 19 वर्ष थी।
*मात्र 19 साल की आयु में ही देश की आजादी के लिए सोचना और अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस नौजवान बलिदानी के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा।*
*इस अवसर पर सिन्ध समाज के शंकर साहनी चंदीराम केसवानी दादा संतु लाल आहूजा, हुकूमत राय होतवानी, कन्हैयालाल मंगलानी, दुलीचंद हंसपलानी अशोक मंजानी पप्पू, नन्दलाल कोटवानी रमेश कुंजवानी कमलेश सचदेव, कैलाश कोटवानी नरेश छुगानी (नारू) जयराम गंगवानी,मदन मनोहर कटारिया हासानन्द तनवानी श्रीचंद कोटवानी, गिरधारी गंगवानी मनोज तनवानी दक्ष चुंगवाणी, , संजय चावला गुलाब नागपाल, किशोर चेलानी प्रकाश शिवनानी लक्ष्मण शिवनानी घनश्याम दास काकवानी किशोर वाधवानी, मुकेश हीरवानी दिलीप आसनानी, वीरेंद्र चूंगवानी अशोक रोहड़ा सतीश सुन्दरानी,राजा आहूजा सहित सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित थे आभार प्रदर्शन युवा शाखा के अध्यक्ष शेखर सचदेव ने किया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks