*शासकीय माध्यमिक पाठशाला पङखुरी में सरस्वती पूजा बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया*
रामपुर बाघेलान क्षेत्र के ग्राम पड़खुरी मे शासकीय स्कूल में मॉ सरस्वती पूजा छात्र – छात्रों एवं शिक्षको के मौजूदगी माँ सरस्वती माता जी का पूजन हवान कर बच्चो के द्वारा सुन्दर सुन्दर से रंगोली बनाकर उत्साह मनाया गया शिक्षाको ने बताया माँ सरस्वती जी कि पूजा साल मे एक बार क्यो बड़ी धूम धाम से कि जाती है छात्र -छात्राओ के शैक्षणिक सफलता के लिए आशीर्वाद पाना और बच्चो के पढ़ाई में मन लगाना उस दिन मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती है सरस्वती माता के पूजा करने छात्र -छात्रों में ध्यान केंद्रित सीखने, विचारों की स्पष्टता, और बेहतर याददाश्त की क्षमता विकसित होती है शैक्षणिक लक्ष्यों और आकांक्षाओं की याद दिलाने से छात्रों में पढ़ाई के प्रति समर्पण बढ़ता है छात्रों को अपनी शक्तियों, कमज़ोरियों, और सुधार के क्षेत्रों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है सरस्वती पूजा से बुद्धि बढ़ती है और विवेक जागृत होता है समाज में कला और संगीत के ज़रिए मान-सम्मान मिलता है सरस्वती पूजा साल मे हमे माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को की जानी चाहिए लेकिन कुछ वजाट न होने के कारण विद्यालयो मे समय का हेर फेर हो जाता है । हिन्दू धर्म में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन छात्रों और विद्वानों द्वारा माता सरस्वती की पूजा की जाती है। आमतौर पर शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में बसंत पंचमी के दिन ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य और देवी से आशीर्वाद प्राप्त करने के हेतु इसे त्योहार रूप में मनाया जाता है ।इस कार्यक्रम के शुभ घड़ी में हेड मास्टर रबेद्र सर , त्रिभुवन सिंह , रेश्मा सिंह, कुबेर सर, मलबी द्विवेदी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे