लोकेशन चाकघाट
मानवता के मिसाल बने रीवा जिले के अधिकारी कर्मचारी
मानवता के मिसाल बने फूड कंट्रोलर SDM त्योथर शाखा प्रबंधक फूड इंस्पेक्टर एवं सहकारिता निरिक्षक
रीवा जिले के रैन बसेरा चाकघाट में फसे महाकुंभ प्रयागराज तीर्थ जा रहें श्रद्धालुओं की भोजन पानी दूध की सम्पूर्ण ब्यावस्था मे लगे फूड कंट्रोलर रीवा जादौन यस डी यम त्यौंथर संजय जैन
शाखा प्रबंधक अशोक मिश्रा फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्र अंबरीश देव बघेल सहकारिता निरीक्षक और कर्मचारी 24घंटे से ज्यादा लगातार मैनिटरिंग करते हुऐ और किसी को कोई परेशानी न हो खुद खाद्य कंट्रोलर मौके पर उपलब्ध है बहुत ही सराहनीय कार्य देखने में आया है साथ में समित के कर्मचारी चंद्रशेखर मिश्र माधव नारायण पाठक प्रमोद ओझा सेवाए बार्डर पर दे रहे है और मानवता की मिशाल कायम किए है हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है मीडिया से चर्चा करते हुए श्रद्धालु ने बताया कि आप सभी के सहयोग से हम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा सभी श्रद्धालुओं ने रीवा जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों कर्मचारीका आभार व्यक्त किया है
श्रेय टीवी से रीवा क्राइम रिपोर्टर शिवकुमार मिश्र की खास रिपोर्ट