।।।।यह सूचना नहीं हमारी कर्म शक्ति जागृति का संदेश है।।।
हमेशा से मेरा मानना है कि हर व्यक्ति जो इस धरा में रहता है वो इस पावन भूमि को अपनी ही धरोहर मानता है चाहे वो किसी समाज का व्यक्ति क्यों न हो ।लेकिन बात जब किसी धरोहर की रक्षा और उसके सुंदरता और उसकी रक्षा सुरक्षा की आती है ।तो कोई नहीं सोच पाता न कर पाता। पर जब ऐसे समय में हमें कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो हमारी संस्कृति को हमेशा संजोकर रखना चाहता हो तो हम सब उसका साथ तो दे ही सकते है । लेकिन दुविधा की हम खुद में सोचने लगते कोई कर रहा तो उसका सिर्फ स्वार्थ है । माना कि होगा दुनिया में कोई बिना स्वार्थ के कुछ नहीं करता । सुर,नर,मुनि सब की यह रीति। स्वार्थ लाग करहि सब प्रीति।। हर कोई चाहता ऐसे शुभ कार्य का पुण्य मिले और मिलेगा भी मिल भी रहा बस निवेदन समाज के प्रमुख अंग सनातन के वो कर्मठ वीर जो अपने एक छोटे प्रयास से एक अति छोटा सहयोग करे तो मां खारुन गंगा की भव्यता अद्भुत हो सकती है ।और हमारे सनातनियों में भरोसा है कि कर सकते और करवा सकते है ऐसे महान पुण्य कार्य के लिए । ये वो कार्य नहीं है जो एक बार करना है कैसे भी व्यवस्था करके कर ली जाय। ये वह अविरल इतिहास है जिससे हमेशा हमारा धर्म पल्लवित होगा पुष्पित होगा हमारे बच्चों धर्मप्रेमी भाइयों को अपने धर्म से जोड़ कर रखने ओर धर्म संस्कार के पिरोए रखने की एक सुंदर सीख देगा । इसलिए सब महानुभावों से निवेदन है हम अपना सहयोग दे और जहां भी उठे बैठे वहां सभी को इस महापुण्य कार्य की जानकारी देकर इस कार्य से जोड़े आपस में चर्चा करे लोगो को प्रेरित करे कि हर माह की आरती के लिए एक बहुत छोटा सा सहयोग लाखों करोड़ों हजारों की नहीं बल्कि 11,21,51,101,201,301,501, जो जिस तरह कर पाए वो करे इस सहयोग से आपका पुण्य तो बढ़ेगा साथ में ऐसा भव्य आयोजन हमेशा की लिए अटल रहेगा जो हमारा गौरव है हमारा सम्मान है हम सब की अस्मिता है इसलिए सिर्फ इस बात को ध्यान रखे कि छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल में माई खारुन गंगा के जल से जीवन सुरक्षित है तो इसके लिए एक सहयोग हमारा अधिकार है जो हम कर सकते हैं धन्यवाद.
मां खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति रायपुर छत्तीसगढ़