• Mon. Dec 23rd, 2024

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत मुसाफिरखाना में अर्पित गुप्ता ने दिखाया प्रभावी नेतृत्व

सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत मुसाफिरखाना में अर्पित गुप्ता ने दिखाया प्रभावी नेतृत्व

 

अमेठी। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था।

तहसील मुसाफिरखाना में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता की प्रभावी नेतृत्व शैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। उनकी सक्रियता और समर्पण को वहां मौजूद जनता ने सराहा।

तहसील गौरीगंज में 12, अमेठी में 17, तिलोई में 27 और मुसाफिरखाना में 35 शिकायतें प्राप्त हुईं। मुसाफिरखाना में 3 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, और शेष के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks