• Mon. Dec 23rd, 2024

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

अडानी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मैनेजर ऋषभ सिंह के सह पर थाना अध्यक्ष सरई द्वारा गरीब आदिवासियों को उनकी जमीनों से बेदखल करने के लिए किया जा रहा फर्जी मुकदमा एवं जिला बदर करने की दी जा रही धमकी

अडानी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मैनेजर ऋषभ सिंह के सह पर थाना अध्यक्ष सरई द्वारा गरीब आदिवासियों को उनकी जमीनों से बेदखल करने के लिए किया जा रहा फर्जी मुकदमा एवं जिला बदर करने की दी जा रही धमकी

गरीब आदिवासी हो रहे फर्जी मुकदमों के शिकार!

/सरई-सिंगरौली। अडानी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मैनेजर ऋषभ सिंह द्वारा असंवैधानिक कृत्य कोई नई बात नहीं है क्योंकि इसके पूर्वी ऋषभ सिंह द्वारा एसडीएम के आदेश की अवमानना करते हुए 10 भारी गाड़ियों की बजाय 15 से 20 गाड़ियों का जत्था लेकर ग्रामीणों को प्रदूषण की मार झेलने वह रास्ते की मरम्मत न करते हुए अपने कंपनी के कार्यों में बगैर किसी संवैधानिक प्रक्रिया की परवाह किए दबंगई से अपने अंदाज में काम किया करते हैं इसी क्रम में इन दिनों ऋषभ सिंह के सह पर जट्टा टोला सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल जी जमीनी विवाद सुल्टाने के लिए न जाने किस उपहार के तहत थाना अध्यक्ष को अपने काबू में करके मनमाने ढंग से लोगों को मुआवजा तय करने के लिए सराई थाना इंचार्ज द्वारा गरीब आदिवासियों पर दबाव बनाया जा रहा है वर्तमान में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को जट्टा टोला में राज कुमार पनिका की जमीन पर उनके फसल को बर्बाद कर उनकी जमीन अपने कब्जे में करने हेतु दबाव बनाते हुए सरई थाना इंचार्ज शेषमणि पटेल द्वारा यहां तक कहा गया कि फर्जी मुकदमा लगाकर जिला बदर करवा दूंगा नहीं तो ऋषभ सिंह या अडानी कंपनी द्वारा दिए गए आदेश पर जमीन खाली कर दो बदले में दो ₹400 लेकर किनारे हटो गरीब आदिवासी पुलिस प्रशासन से लड़ने में समर्थ नहीं होते इसीलिए वह अपनी आवाज किसी न किसी संविधान के चौथे स्तंभ के ईमानदार व्यक्तित्व को पड़कर समाज के बीच रखना चाहते हैं और संबंधित विभागों में उच्च ईमानदार अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं इस तरह के दबंग रवैये व कार्य करने के ढंग से अत्यधिक परेशान है अतः समाचार लगाने का उद्देश्य संबंधित उच्च अधिकारियों तक मामले को पहुंचना है जिससे तुरंत कठोर कार्रवाई के माध्यम से उचित कार्रवाई की उम्मीद की जाती है ताकि गरीब आदिवासियों को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks