• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

*पीथमपुर नगर पालिका में संभाग के 54 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया*

*लोकेशन पीथमपुर*

*पीथमपुर नगर पालिका में संभाग के 54 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया*

*नगर पालिका परिषद पीथमपुर में “स्वच्छ सर्वेक्षण 2024” को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल के निर्देशन में इंदौर संभाग के समस्त 54 नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 01 तारपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागीय पीआईयू सुश्री स्वाति चौहान द्वारा नगर पालिका पीथमपुर द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया जिससे कि सभी अपने निकायों ने में भी सर्वेक्षण के समस्त तैयारियां पीथमपुर निकाय की तरह ही कर पाएं साथ ही निकाय द्वारा तारपुरा बोकनेश्वर मंदिर स्थित आदर्श और उत्कृष्ट सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कराया गया जिसमे नागरिकों के उपयोग हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध थी जिसकी प्रशंसा समस्त अधिकारियों द्वारा की गई और पीथमपुर में गीले कचरे से बनी खाद से नर्सरी का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। भ्रमण उपरांत श्री एस के सिन्हा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास इंदौर, प्रदीप निगम अधीक्षण यंत्री इंदौर द्वारा क्लिक होटल में समस्त अधिकारियों हेतु स्वच्छता क्षमता वर्धन कार्यशाला क्लिक होटल पीथमपुर में आयोजित कर समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को स्वच्छता में पीथमपुर नगर पालिका जैसे ही कार्य करने हेतु बताया गया और समस्त कार्यों की समीक्षा की गई। क्षमता वर्धन कार्यशाला उपरांत मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल द्वारा समस्त अधिकारियों को तुलसी के पौधे का गमला और निकाय के गीले कचरे से निर्मित खाद के पैकेट उपहार में दिए गए। सभी अधिकारियों को दोपहर का भोजन करवाकर सप्रेम विदा किया गया। निरीक्षण के दौरान निकाय के कार्यालय अधीक्षक विजय अहीर, स्वच्छता नोडल अधिकारी हिमांशु सिंह, समस्त उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या, प्रेम कुमार चौहान, दरोगा इंदर कुमार भैरवे, टीम अलाइड से पंकज परिहार, आशीष द्विवेदी, सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रणधीर सिंह के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। आए हुए समस्त अधिकारियों द्वारा पीथमपुर के उत्कृष्ट कार्यों की जमकर सराहना की गई*

*श्रेय टीवी से जिला धार रिपोर्टर प्रदीप द्विवेदी की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks