*लोकेशन त्योंथर*
*सेवा निवृत फौजी ने किया मिसाल कायम*
*आपकों आगे अवगत कराते चलें एक फौजी चाहे ड्यूटी के दौरान देश सेवा में रहे या रिटायर होने के बाद अपने देश अपने गांव अपने समाज में रहे वह हमेशा अपने देश अपने समाज को तरक्की करना देखना चाहता है इसी का मिसाल बने हवलदार से रिटायर योगेश कुमार तिवारी जो कि भारतीय सेना में 22 साल सेवा देने के बाद अपने गांव से फ्री सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया था जो की बहनों को निशुल्क था वह किसी भी बहन से ₹1 भी नहीं लेते हैं और प्रशिक्षण लेने में जो भी सामान की जरूरत होती है वह स्वयं उपलब्ध कराते हैं उन्होंने लगभग 07 गांव में जाकर बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए यह प्रशिक्षण दिलाए लगभग 300 बहनो ने उसका लाभ उठा चुकी है योगेश कुमार तिवारी का अभी फ्री सिलाई प्रशिक्षण ग्राम गोपालपूर्व तहसील त्यौंथर में चल रहा है जहां लगभग 40 से 50 बहन बेटियां फ्री सिलाई प्रशिक्षण का लाभ ले रही है और आत्मनिर्भर बन रही है अभी बहनें बेटियां उन्हें फौजी चाचा के नाम से बुलाती है*
*भूतपूर्व सैनिक योगेश कुमार तिवारी का कहना है कि जब वह रिटायर होकर आए थे तो यहां पर बहनों बेटियों को किसी भी प्रकार की प्रशिक्षण का कोई व्यवस्था नहीं थी उन्हें लगा क्यों ना हम इस सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से तहसील के ज्यादा से ज्यादा गांव में बहन बेटियों को यह प्रशिक्षण दे पाव ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*