*एसडीएम के साथ सहकारिता निरीक्षक एवं फूड इंस्पेक्टर ने त्यौंथर विभिन्न खरीदी केदो का किया निरीक्षण*
*रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक पी के पाण्डेय त्यौंथर एसडीएम संजय जैन सहकारिता निरीक्षक अमरीश बघेल एवं फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा ने त्यौंथर के विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किसानों से बात की गई है एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया है। सेवा सहकारी समिति क्रमांक 1 सोहरवा एवं नौबस्ता तथा सेवा सहकारी समिति बरहा क्रमांक 1 बरहा एवं बरहा क्रमांक 2 कुठिला तथा इसी प्रकार सोहागी एवं सोहागी क्रमांक 2 मनिका तथा अन्य समितियों के निरीक्षण में अमरीश बघेल ने धान की गुणवत्ता एवं किसानों को दी जाने वाली अलाव की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है ज्यादातर खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। साथ ही कुछ जगह जहां पर गड़बड़ियां हो रही हैं वहां के केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है की अगर किसानों को असुविधा हुई तो प्रभारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी*