*नमस्कार आप देख रहे हैं श्रेय टीवी आगे बढ़ते हैं खास खबर की ओर*
*लोकेशन भोपाल*
*उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला ने कहा कभी विंध्य की राजधानी रीवा थी*
*आपको आगे अवगत कराते चले की मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ऐतिहासिक महत्व के दिन को जिस तरह से प्रस्ताव के माध्यम से अपने सदन में ध्यान में चर्चा कराने का जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया है शायद मध्य प्रदेश के विधानसभा में पहली बार इस ऐतिहासिक दिन को इस प्रकार से हम सब लोग याद कर रहे हैं हम सब जानते हैं कि 1950 में संविधान लागू होने के बाद से लेकर प्रथम जो आम चुनाव हुए 1952 में तब तक मध्य प्रदेश में विंध्य प्रदेश भी था मध्य भारत भी था भोपाल विधानसभा भी था बरार भी था जों आज विदर्भ माना जाता है महाकौशल और छत्तीसगढ़ ये मिलाकर एक राज्य था जिसकी राजधानी नागपुर हुआ करती थी मध्य भारत की राजधानी ग्वालियर हुआ करती थी भोपाल की राजधानी भोपाल थी और विंध्य की राजधानी रीवा हुआ करती थी जब राज्यों का पुनर्गठन हुआ तो हमारा मध्य प्रदेश एक नंबर को अस्तित्व में आया 17 दिसंबर से 17 जनवरी तक पहले विधानसभा चली*
*आगे आपको सुनाते है कि उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ला ने क्या कहा बनें रहिए अंत तक श्रेय टीवी के साथ*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*