*लोकेशन बोरी*
*स्लग- पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने ग्राम पंचायत बोरी में किया अनुमानित लागत 59 लाख की राशि से बस स्टेंड का भूमि पूजन*
*एंकर – ग्राम पंचायत बोरी में पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने लगभग 59 लाख की लागत से बनाया जाएगा बोरी ग्राम में बस स्टेंड जिसमें विधायक के द्वारा यह आश्वाशन भी दिया गया कि यदि इस लागत में कुछ कमी आएगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा, ग्राम बोरी लगा चंडी मेला में पधारे विधायक सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष मनीष खरे एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्तायों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पुष्पेंद्र गौतम उर्फ कल्लू महाराज के द्वारा विधायक जी का श्री फल साल से तिलक रोली लगा कर स्वागत किया गया एवं उपसरपंच केसिरी साहू द्वारा भी श्री फल साल से स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक जी ने पूजन उपरांत गैती से गड्ढा खोदकर बस स्टेंड बनने का किया शुभारंभ साथ ही विधायक ने बोरी ग्राम के लिए क्षेत्र वासियो की सुविधाओ को देखते हुए बोरी ग्राम में उप लोकसेवा केंद्र व उप तहसील की भी सौगात प्रदान की जायेगी वहीं पर बोरी ग्राम में सी.एम. राईस स्कूल को भी देने का वादा किया और कहा कि बहुत जल्दी इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमे धनिराम पटेल, छोटे पटेल सरपंच गोपाल पाल,राजाराम साहू,रम्मूपाल सुघराई प्रजापति,सजीवन आदिवासी उपसरपंच केसिरी साहू रमेश पाल,इमरत चौधरी,प्रेमलाल चौधरी,शिवलाल चौधरी,संजय नामदेव,मोती प्रजापति,जगत रैकवार,विनय रैकवार,शिवलाल नामदेव,गुड्डा सेठिया सहित सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थिति रही।वाईट- विधायक प्रहलाद लोधी
सरपंच -मनीष खरे
*श्रेय टीवी से जिला पन्ना क्राइम रिपोर्टर राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की खास रिपोर्ट*