• Sun. May 11th, 2025 6:16:29 PM

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

हसनपुर जोरई के राजकीय नलकूप के जीर्णोद्वार में अनियमितताओं का आरोप

हसनपुर जोरई के राजकीय नलकूप के जीर्णोद्वार में अनियमितताओं का आरोप

अमेठी: विकास खंड जगदीशपुर के हसनपुर जोरई स्थित 173 एमजी राजकीय नलकूप के जीर्णोद्वार में किसानों ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि नलकूप की चारों ओर तार फेसिंग के नाम पर महज 4-5 मीटर कंटीले तार की फेसिंग कराई गई, जबकि गिनती के सात खंभे ही लगाए गए हैं। इसके अलावा, नाली का निर्माण केवल 25 मीटर कराया गया, जबकि किसानों ने 150 मीटर नाली की मांग की थी, ताकि पानी की सही उपयोगिता हो सके।

किसानों ने इस कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि इस परियोजना में बजट का दुरुपयोग हुआ है और उनकी वास्तविक जरूरतों की अनदेखी की गई है। उनका कहना है कि नलकूप के चारों ओर मानक के अनुसार कंटीले तार की फेसिंग और 150 मीटर नाली का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि सिंचाई कार्य में कोई समस्या न हो और पानी की बर्बादी कम हो सके।

क्षेत्रीय किसानों ने इस कार्य की स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि शीघ्र इस मामले का संज्ञान लिया जाए और उचित कदम उठाए जाएं।

इस मुद्दे पर प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks