कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उसमें सुधार करने के निर्देश संबंधित को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले विभागों को निर्देश दिये की संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने झिंझाना एफ.आर.यू पर कोई भी कार्य सही से न होने पर सर्जन डॉक्टर नितिन को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना में जहां भुगतान कम है वहां पर शत प्रतिशत भुगतान के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एन.आर.सी. के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए । बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सेम बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना,जन्म पंजीकरण, टीकाकरण,आदि विभागीय कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिये। हाइपर टेंशन, डायबटीज , कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की उपलब्धि बढ़ाने के लिए निर्देशित किया आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार, सीएमएस डॉ किशोर आहूजा,एसीएमओ अश्वनी शर्मा, अतुल बंसल, डॉ करन चौधरी डीआईओ, डी पी ओ आईसीडीएस, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं डीपीएम आशुतोष, नितिन,लविस अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।