*थाना अमहिया रीवा दिनांक 17/10/2024*
*थाना अमहिया पुलिस द्वारा अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वाले को दबिश दी जाकर थाना अमहिया पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही।*
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा (1) डॉ रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया एवं पुलिस टीम ने अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वाले को रेड कार्यवाही की जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना का विवरण –
दिनांक 17/10/2024 को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की मानस भवन के पास मे पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पर्ची काटकर खिला रहा है लोगो से पैसा ले रहे है, सूचना पर पुलिस टीम रवाना कर उक्त स्थानों पर घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही की गई, दौरान कार्यवाही मानस भवन के पास से रंगे हाथ पर्ची काटते पकडा गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- इंद्रजीत सिंह पिता गीता भगवान सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी धोबिया टंकी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा का रहने वाला बताया । जिसके कब्जे से क्रमश: (1)- दो अदद सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 2800/- रुपये नगदी, कुल मशरूका – 2800/- रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक क्रमश: 484/24 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर विवेचना मे लिया गया है।
*नाम आरोपी-*
*(1)- इंद्रजीत सिंह पिता गीता भगवान सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी धोबिया टंकी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा*
जप्त मशरूका –
*(1)- दो अदद सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 2800 रुपये नगदी,*
*महत्वपूर्ण भूमिका*
*उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल प्र.आर. 887 रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर.577 पीयूष मिश्रा आर. 204 विकास तिवारी आर. 1013 धर्मेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही*।