दीपावली की रोशनी में झलका विंध्यवासियो का एकता और उत्साह
इंदौर ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा श्रेय टीवी
विंध्याचल सोशल ग्रुप के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही संगठन के विकास के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो ऐसा काम करने का संकल्प लिया इस दौरान
आनंद शुक्ला मनीष तिवारी,राजेश मिश्रा श्रीनिवास उपाध्याय दिनेश तिवारी राम शुक्ला दुवेंद्र पटेल दीपक मिश्रा भुवनेश्वर पटेल बालेंन्द्र पटेल गोपल नारायण मिश्र संदीप मिश्र राजू भैया दिलीप मिश्र छोटेलाल सेन शिवाकान्त मिश्र दिवाकर पटेल पंकज दुबे,महेश तिवारी, मिथिलेश शुक्ला,अमीष द्विवेदी, अनुराग निगम भारत प्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित रहे