*सतना के यशस्वी महापौर का नारायण तिवारी के नेतृत्व मे जोरदार तरीके से मनाया गया जन्मदिन*
सतना. नगर के प्रथम नागरिक महापौर योगेश ताम्रकार का आज 60 वा जन्मदिन नगर मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया और सबने मनाया उसी कड़ी मे युवा नेता नारायण तिवारी के अगुवाई मे हजारों युवाओं के साथ सेमरिया चौक मे एकत्रित होकर बड़े धूम धाम मे मनाया गया जिसने भी यह युवाओं का नजारा देखा देखता रह गया और वो भी शामिल हुआ हनुमान जी कि विशेष आरती महापौर योगेश ताम्रकार की उपस्थिति मे कि गई जयकारों से सेमरिया चौक गूंज उठा एक ऐतिहासिक तरीके से इसको युवाओं ने इसे भव्य बनाया नारायण तिवारी जिले मे सबसे योग्य सुलझे हुए बड़े छोटे सभी का सम्मान का ध्यान रखते हुए एक सूत्र मे युवयो को पिरोए हुए है भैया की आवाज में हजारों कि तादात मे युवाओं का काफिला उमड़ पड़ता है उसी क्रम में सैकड़ो युवाओं के साथ आरती के बाद फल वितरण और महापौर जी ने केक काटकर इसमें चार चांद लगा दिया सैकड़ो युवाओं ने कार्यक्रम को भव्य और शानदार तरीके से संपन्न कराया। जिस पर नारायण तिवारी ने सभी के प्रति दिल के गहराइयों से आभार व्यक्त किया।