*श्री राम मंदिर देवेंद्रनगर में एकादशी के उपलक्ष में रखे गए 7100 दिए*
बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवेंद्र नगर श्री राम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष में 7100 सौ दीपक रखे गए जो की केदारनाथ मंदिर की थीम पर बनाया गया जिसमें दीपक के द्वारा केदारनाथ मंदिर की छाया को चित्रित किया गया साथ ही साथ इस कार्य को करने में देवेंद्रनगर के छोटे-छोटे बच्चों एवं बेटियो ने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्य को किया यह कार्य चार दिन की अथक मेहनत का नतीजा जो कि आज हम सभी इस कार्यक्रम के साक्षी बनने जा रहे हैं इसमें हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने धर्म लाभ लिया जबकि पिछली बार हमने अयोध्या की तस्वीर दीपक के माध्यम से देखा/
श्रेय टी वी से पन्ना ब्यूरो चीफ घनश्याम प्रसाद शर्मा की खास रिपोर्ट