डीएम ने थाना समाधान दिवस पर जन शिकायतों का अनुश्रवण एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने थाना कोतवाली कैराना में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम थाना समाधान दिवस का रजिस्टर चैक करते हुए पूर्व समाधान दिवस में ग्राम जंधेड़ी निवासी रोहताश की चकरोड के कब्जे के निस्तारण के मामले में फरियादी रोहताश से फोन के माध्यम से निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल की जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके ससमय निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना कर ससमय गुणवत्तापूर्णढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों के राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन निदान कर दिया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाना है,जिससे फरियादी को बार -बार चक्कर न लगाना पड़े। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ थाना कोतवाली कैराना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखते हुए वहां पर चल रहे निर्माण कार्य, माल खाना,भोजनालय कक्ष, आदि का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई आदि हेतु संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कैराना को अगले एक सप्ताह में नगर में साफ सफाई के कड़े निर्देश दिये और कहां की एक सप्ताह बाद उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान,थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत सहित आदि मौजूद रहें।