रीवा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान में सर्वप्रथम इटोरा स्थित किसान डेयरी की जाँच की गई जहाँ पर जाँच हेतु गुलाब जामुन एवं सोन पपड़ी के नमूने लिए गए। शिवम् स्वीट उरहट, रीवा के निरीक्षण के दौरान मिष्ठान की दुकान के साधन रैस्टोरैंट संचालित होते पाया परंतु रेस्टोरेंट का कोई लाइसेंस नहीं पाए जाने से संचालक अनिल गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रतिष्ठान की जाँच हेतु रसगुल्ला एवं दही का नमूना लिया गया। इलाहाबाद रोड स्थित गोप जी स्वीट्स का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान स्वच्छता बनाए रखने संबंधी निर्देश दिये गये एवं प्रतिष्ठान से जाँच हेतु मावा कलाकंद एवं नमकीन के नमूने लिए गए। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं साबिर अली उपस्थित रहे