*नर कंकाल बरामद जांच में जुटी पुलिस*
*पुलिस थाना सोहागी में 21 अगस्त को दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर् जनपद पंचायत त्यौंधर अंतर्गत दो माह पूर्व ग्राम पंचायत सोनौरी का था मामला*
*निवासी रामकुशल कहार पिता जोखू राम*
*कहार उम्र 50 वर्ष अपने घर से लापता होगया था। काफी खोज बीन के बाद भी परिजनों को सिनाकत नहीं मिली जिसके कारण परिजनों ने पुलिस थाना सोहागी में 21 अगस्त 2024 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जब उक्त घटना की जानकारी काग्रेस नेता एवं कमांडो*
*सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अरुण गौतम को दिए। कमांडो अरुण गौतम ने खोज बीन कार्य में तत्परता दिखाते हुए यह कार्य कमांडो सेना के कार्यकर्ताओ को सौंपा। कमांडो सेना के कार्यकर्ता लगातार कार्य में लगे रहे तथा कार्यकर्ता शिवई आदिवासी जो कि डखरा जंगल गए हुए थे। वहां पर सागवन के पेड़ में फासी के फंदे में लटका मिला। लापता रामकुशल कहार का कंकाल मिलने की जानकारी तत्काल कमांडो अरुण गौतम को दी गई। कमांडो मृतक के परिजनों को घटना स्थल पर ले कर गए। मृतक की पत्नी एवं बेटा ने पहनावा के आधार पर पहचान किया। पहचान के बाद उक्त घटना की जानकारी कमांडों अरुण गौतम ने सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला को दिया। तत्पश्चात घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ चौकी प्रभारी सोनौरी जगदंबा पांडेय पहुंच कर मर्ग कायम किए*
*घटना स्थल पर मौजूद रहे – कांग्रेस पार्टी के पुर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा, सरपंच सोनौरी श्यामबाबू साहू,कमांडो सेना के कार्यकर्ता बृज बिहारी गौतम, बालमुकुंद पुरी, हंसराज पुरी, अरुण प्रताप सिंह, देवधर तिवारी, दिलीप मिश्रा बारी, जय चौबे, महेश वर्मा,चौहान वर्मा, प्रकाश कहार, जोखू कहार,आनंद उपाध्याय ,श्याम बहादुर वर्मा, राम बहादुर वर्मा, प्रशांत गौतम ,राहुल विश्वकर्मा, संदीप नापित, रामराज हरिजन, बब्बू कोल आदि*
*सरपंच सोहरवा रामकृपाल बौद्ध*
*यूथ अध्यक्ष आकाश तिवारी,
बबलू तिवारी, दीपू तिवारी, शुभम तिवारी, अभय शुक्ला, अमन* शुक्ला ,लाल शुक्ला सुंदरम, तिवारी अशोक तिवारी ,कल्लु वर्मा, डॉ रामनरेश आदिवासी ,बुद्धि लाल आदिवासी, गुड्डू आदिवासी, शिव नरेश आदिवासी, वीर बहादुर आदिवासी, अशोक आदिवासी ,शनि हरिजन,एवं छोटे हरिजन आदि उपस्थित रहे*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*