*सागर मध्य प्रदेश*
*अमानक स्तर की मिठाई और खोवा मिलने पर फैक्ट्री सील*
*एंकर-सागर शहर के राहतगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित शर्मा स्वीटस और बीकानेर स्वीट्स पर जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है,कार्यवाही के दौरान दुकान से करीब ढाई* *क्विंटल अमानक मावा बरामद किया गया है जबकि इतनी ही मात्रा की मावा की मिठाइयां निर्मित करके बेची जा रही थी*
*वहीं बीकानेर स्वीट्स भगतसिंह वार्ड मे रहवासी एरिया मे* *व्यावसायिक गतिविधि अंतर्गत अत्यधिक मात्रा मे मावा मिठाई एवं रस मलाई को बनाया जा रहा था*
*आज दिनांक को कलेक्टर के निर्देश पर फैक्ट्री को सील किया गया एवं फ़ूड एवं सेफ्टी द्वारा मिठाई की संपलिंग की गयी सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सभी मिठाईयां के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इसके अलावा अवैध रूप से घरेलू गैस का उपयोग भी इन दुकानो पर किया जा रहा था जिला प्रशासन ने दुकानो को सील कर दिया है गौरतलब है कि आगामी दीपावली त्यौहार के चलते बड़ी मात्रा में नकली मावा को खपाने की तैयारी चल रही थी लेकिन जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया*
बाइट-जूही गर्ग( सिटी मजिस्ट्रेट)
*श्रेय टीवी से सागर ब्यूरो चीफ हेमंत लडिया की खास रिपोर्ट*