• Mon. Dec 23rd, 2024

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

पन्ना पुलिस और पन्ना पत्रकारों के बीच बढ़ता गतिरोध

*लोकेशन पन्ना*

*पन्ना पुलिस और पत्रकारों का बढ़ता गतिरोध*

*पत्रकारों ने दी सामूहिक गिरफ्तारी बैठे सड़कों पर*

 

*पन्ना जिले के पत्रकारों ने दी सामूहिक पन्ना कोतवाली पहुँच कर गिरफ्तारी बैठे सड़को पर*

*पन्ना- 15 दिनों से चल रहे पन्ना जिले के पत्रकारों और पुलिस का गतिरोध बढ़ता जा रहा है*
*पत्रकारों ने किशोर जी मंदिर से काली पट्टी बांध कर पैदल मार्च निकाला और बड़ा*
*बाजार ,गोविंद चौक, कटरा बाजार होते हुए पन्ना कोतवाली पहुँच कर सांकेतिक रूप से सड़कों पर बैठे जिसके बाद थाना प्रभारी रोहित मिश्रा और sdop पन्ना ने मौके पर पहुँच कर गिरफ्तारी पत्र लिया और पावती दी इस पूरे घटना क्रम में जब पत्रकार सड़को पर किनारे पर बैठे रहे तो जबरन शांतिपूर्ण बैठे पत्रकारों को सड़कों से उठाया और वही एस डी ओ पी, के तीखे रवैये ने फिर पत्रकारों की*
*नाराजगी को बढ़ा दिया और उसी समय उनका प्रति उत्तर दिया कि पत्रकार एक किनारे बैठे हुए है । आपको आगे बता दे कि पत्रकार ब्रजपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के ऊपर एफआईआर की 15 दिनों से मांग कर रहे है थाना प्रभारी के द्वारा पहले कबरेज करने जिला अस्पताल में रोका ओर अभद्रता की पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की लेकिन पुलिस अधीक्षक पन्ना उन पर कोई कार्यवाही नही कर रहे है जिससे उनके हौसले ओर बुलंद हो गए और फिर एक पत्रकार को कबरेज करने से रोका गया छीना झपटी की गई जिसके बाद पत्रकारों ने फिर ज्ञापन दिया जिसमे जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को जानकारी दी और थाना प्रभारी के लगातार इस व्यवहार की जानकारी दी लेकिन उसके बाद भी भानु प्रताप सिंह को जिले के साइबर सेल में पदस्थ कर दिया और पत्रकारों को दोबारा झूठा आश्वासन बस दिया गया जिससे पीड़ित पत्रकारों ने सैंकड़ो की संख्या में जिले के सभी पत्रकार शामिल हुए और गिरफ्तारी दी और आगमी योजना की रणनीति तय की ओर कहा कि जब तक थाना प्रभारी पर मामला दर्ज नही होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks