*लोकेशन त्योथर जिला रीवा*
*शव यात्रा में शामिल हुए कमांडो अरुण गौतम*
*मानवता के मिसाल बने कमांडो सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अरूण गौतम*
*रीवा जिले के त्यौथर से जहा अपने आप मे स्वयम मानवता की पहचान बनाने वाले कमांडो अरुण गौतम ने आज एक बार पुनः ब्रामण कुल मे हुई गमी अंजनी तिवारी के पत्नी रामकली का बीते दिवस अचानक मृत्यु हो गई जो की ग्राम पंचायत सोनौरी के निवासी है मृत्यु की जानकारी कमांडो सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा कमांडो अरुण गौतम को दी गई l सुचना पर कमांडो अरुण गौतम ने मृतक के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किए l साथ ही मृतक का इकलौता पुत्र रामाधार तिवारी जो की बाम्बे मे अपना जीवन यापन करने गया था उसके अनुपस्थित मे पुत्र का फ़र्ज निभाते हुए अर्थी को कंधा देकर दाह संस्कार कराए l इस गरीब परिवार के शव यात्रा मे सामिल रहे – कमांडो सेना के कार्यकर्ता, बालमुकुन्द पुरी दिलीप मिश्रा बारी, सरपंच सोनौरी श्यामबाबू साहू, पुर्व जनपद अध्यक्ष लक्षमी शंकर मिश्रा, देवधर तिवारी, बेटू मिश्रा, शंकर पांडे, अरूण सिंह, देशराज सिंह, मोती उपाध्याय, सुरसर तिवारी, सिब्बू उपाध्याय , राबेद्र उर्फ़ पहटू हरिजन l कमांडो अरूण गौतम के इस कार्य से नवयूवको को समाज मे मानवता जागरण का प्रेरणा भी मिली*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*