*लोकेशन नारीबारी*
*रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मदत कमांडो अरुण गौतम*
*कमांडो सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अरुण गौतम प्रयागराज से त्यौथर जा रहे थे तभी नारीबारी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक फॉर्च्यूनर वाले ने नवयुवक का एक्सीडेंट कर भाग निकला लोग वहां पर वीडियो बना रहे थे एक्सीडेंट से घायल व्यक्ति तड़प रहा था तभी कमांडो अरूण गौतम ने तत्काल अपने गाड़ी को रोके और घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी मे लेटाकर मां शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में एडमिट कराए एवं एक्सीडेंट की जानकारी घायल के परिजनो को दिए l कमांडो अरुण गौतम के इस कार्य से घायल नवयुवक की जान बच गई जिसकी चर्चा लोगो मे बनी हुई हैं*आगे आपकों अवगत कराते चलें कि कमांडो द्वारा हमेशा दिन रात चाहे घर में हो यां बाहर किसी न किसी रूप में पीड़ित परिवार की मदत के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जैसा कि आप देख रहे हैं रोड़ एक्सीडेंट हुआ पीड़ित परिवार को ले जाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया है इस तरह की कई समाज सेवा कर चुके हैं कमांडो अरुण गौतम*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*