अमेठी की बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC में 85वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का गौरव, क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल
अमेठी जिले के विकासखंड शुक्ल बाजार स्थित विशम्भर पट्टी ग्राम सभा की बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC परीक्षा 2024 में 85वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया। साधारण परिवार में जन्मीं डॉ. पूजा सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का सफर पूरी लगन और समर्पण के साथ तय किया। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की और आज अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर देशभर में अपनी पहचान बनाई है।
साधारण परिवार से असाधारण सफलता तक का सफर
डॉ. पूजा सिंह, अनुज कुमार सिंह की पुत्री, एक सामान्य परिवार में पली-बढ़ीं। बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाली पूजा ने अपने लक्ष्य को हमेशा प्राथमिकता दी। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया और डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया। वहां से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का सपना देखा और कठिन परिश्रम से इसे साकार किया।
गांव में जश्न का माहौल
डॉ. पूजा की सफलता की खबर से विशम्भर पट्टी और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। वहीं, फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयों का सिलसिला जारी है। डॉ. पूजा के बाबा, इंद्रदेव सिंह (सुंदर सिंह), ने अपनी पोती की इस उपलब्धि पर मिठाई बांटी और सभी का मुंह मीठा कराया। उन्होंने गर्व के साथ कहा, “पूजा ने न केवल हमारे परिवार बल्कि पूरे अमेठी का नाम रोशन किया है।”
परिश्रम और संकल्प की मिसाल
डॉ. पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी खुद की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “यह सफर आसान नहीं था, लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ निश्चयी हैं और सच्चे दिल से प्रयास करते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है।”
युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं पूजा
डॉ. पूजा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा दी है। उनकी सफलता यह साबित करती है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, यदि व्यक्ति में लक्ष्य प्राप्ति का जुनून और आत्मविश्वास हो, तो वह हर चुनौती को पार कर सकता है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की शुभकामनाएं
डॉ. पूजा सिंह की सफलता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे अमेठी के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि पूजा ने साबित कर दिया कि अमेठी के युवा किसी से कम नहीं हैं।
डॉ. पूजा सिंह की इस सफलता ने अमेठी जिले का मान बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं के लिए नई उम्मीदों और सपनों का मार्ग प्रशस्त किया है।