क्राइस्ट द किंग स्कूल, जगदीशपुर में वार्षिकोत्सव ‘इकोफोरिया’ का भव्य आयोजन
जगदीशपुर। क्राइस्ट द किंग स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘इकोफोरिया’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद डायसिस के बिशप डॉ. लुईस मास्क्रेनियस थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में फादर रेजीनॉल्ड पॉल डिसूजा, मैनेजर ऑफ द स्कूल्स और विकार जनरल ऑफ इलाहाबाद डायसिस, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद बिशप डॉ. लुईस मास्क्रेनियस ने जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा का अनावरण किया और किंडरगार्डन का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रार्थना के साथ वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन शिक्षा और सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ सामुदायिक भावनाओं को भी मजबूत बनाते हैं।
प्रधानाचार्य फादर स्टीफेन मनोज डिसूजा ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी छात्रों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ‘इकोफोरिया’ की थीम पर आधारित प्रस्तुतियों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखते हुए मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।