*लोकेशन सिंगरौली*
*कौन है यह ऋषभ सिंह अडानी का एक अधिकारी या कोई कर्मचारी*
*सिंगरौली। अडानी कंपनी द्वारा कोयला शिफ्टिंग में एसडीएम द्वारा एक साथ अधिकतम 10 ट्रकों की अनुमति दी गई है किंतु एक कर्मचारी अथवा अधिकारी है जिसका नाम ऋषभ सिंह है लगातार 20 से 25 गाड़ियों को एक साथ ले जाया जाता है जबकि गाड़ियों के एक साथ जाने से लगातार कितनी घटनाएं होती जा रही हैं ऋषभ सिंह द्वारा इन गाड़ियों को धड़ल्ले से ले जाया जाता है बोलने पर विवाद की स्थिति बनती है। एसडीएम साहब के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है अभी तक ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह देखने वाली बात होगी समाचार का उद्देश्य प्रशासन इसको संज्ञान ले*
*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*