• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

अवैध रूप से पिस्टल रखने वाले आरोपी को रीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Oplus_131072

*लोकेशन रीवा*

*अवैध रूप से पिस्टल रखने वाले आरोपी को रीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डॉ० रितु उपाध्याय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अवैध पिस्टल रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है*

*घटना का संक्षिप्त विवरण: बीते दिनो रीवा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अंशु उर्फ प्रखर को*

*गिरफ्तार किया था जिससे बरामद मोबाईल में शोशल मीडिया व्हाट्सएम, इंस्ट्राग्राम पर बहुत सारी शस्त्र पिस्टल की फोटो ग्राफ्स दिखी, जिस संबंध में पूछतांछ पर अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला ने अपने पास रखे पिस्टल व कट्टा को करहिया घाट के पास पेड़ के नीचे छिपाना बताया व उक्त शस्त्रो को इन्दौर में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर अपने दोस्त आकाश गौतम के पास रीवा पहुंचाई जाकर रीवा में अवैध रूप से विक्री कराई जाती थी जिस पर अंशु उर्फ प्रखर एवं अकाश गौतम के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया जाकर उक्त आरोपियो के विरूध्द आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया था, दौरान अपराध विवेचना में अवैध बिक्री की गई पिस्टलो की पता तलाश के क्रम में आरोपी वीरेश पाण्डेय पिता श्रीराम पाण्डेय निवासी मुडहा सिंगपुर सतना के कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया*

*गिरफ्तार आरोपी :- 01-वीरेश पाण्डेय पिता श्रीराम पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी मुड़हा सिंगपुर सतना*

*जप्त मशरूका :- पिस्टल 01 नग, व करतूस 01 नग कुल कीमती 20500 रूपये*

*मुख्य भूमिका: निरीक्षक कमलेश साहू, उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक. के. पी. सिंह, आरक्षक 17 भूपेन्द्र करोसिया, प्रधान आरक्षक 700 उपेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक 745 शरद सिंह, आर 662 मानेन्द्र र्मा, आर 87 सुभाष चन्द्र एवं आर वरुणेन्द्र सिंह आरक्षक 329 मयंक शुक्ला, आर. रवी, आर. आशीष*

*श्रेय टीवी से शुभम उपाध्याय की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks