• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

21 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना मैहर जिला के अंकित चौबे मध्य प्रदेश को करेंगे प्रेजेंट कर्नाटक “राष्ट्रीय

21 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना मैहर जिला के अंकित चौबे मध्य प्रदेश को करेंगे प्रेजेंट कर्नाटक “राष्ट्रीय एकता शिविर” गुलबर्गा विश्वविद्यालय कलबुर्गी में आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बुद्धसेन कुम्हार शासकीय महाविद्यालय बरगवां मध्य प्रदेश के दल प्रभारी का दायित्व निर्वहन हेतु स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं के साथ गुलबर्गा विश्वविद्यालय कलबुर्गी में उपस्थित हुए है। इस शिविर में सात दिवस तक सभी प्रदेश से उपस्थित स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं राष्ट्रीय एकता का परिचय हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। जिसमें भारतीय समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को कैसे दूर किया जा सकता है का संदेश देंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र मैहर से अंकित चौबे पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ विवेकानंद कॉलेज मैहर
सत्यम शर्मा पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ विवेकानंद कॉलेज मऊगंज
शैलजा मिश्रा
AKS Satna
अंजनी विश्वकर्मा
पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ विवेकानंद कॉलेज बुढार
मुकेश विश्वकर्मा
पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ विवेकानंद कॉलेज अनुपुर
आर्ची सिंह
TRS Rewa
माही साकेत
अमरपाटन
शुभम अग्रहरि पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ विवेकानंद कॉलेज बैढ़न ये सब स्वयंसेवक अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश को प्रेजेंट करेंगे
भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय एकता शिविर” राष्ट्रीय सेवा योजना “गुलबर्गा विश्वविद्यालय”, कलबुर्गी – गुलबर्गा प्रथम दिवस सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे से नाश्ता, 10 बजे से पंजीयन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों के साथ समन्वयक महोदय का बैठक और पंजीयन किया गया । उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय की पुस्तकालय विज्ञान विभाग के सामने डोल नगाड़े के साथ ग्रुप फोटो और परेड के साथ प्रशासनिक भवन स्थित महात्मा गांधी हॉल में प्रस्थान । उद्घाटन सत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता Prof. Dayanand Agsar कुलपति गुलबर्गा विश्वविद्यालय कलबुर्गी, मुख्य अतिथि Dr. P. K. Tiwari Retd. Director of Physical Education, अतिथि श्री Mallanna S. Madival, Dr. Suresh Jange एवं Prof. Medhavini S. Katti की उपस्थिति में हुआ। हाउस वाइस भारत की नदियों के नाम से समस्त प्रदेश के स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं का संयुक्त समूह विभाजन और प्रति दिवस कार्य विभाजन किया गया ।

द्वितीय दिवस राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम की रूपरेखा – हाउस ऑन ड्यूटी “भीमा रिवर” – ग्रुप ‘अ’ डॉ.सुरेश कुमार आंध्र प्रदेश और समस्त प्रदेशों के एक – एक स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं हाउस में सम्मिलित द्वारा कार्यक्रम संयोजन। प्रातः 4 बजे से स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा “एनएसएस लोगो और भारत का नक्शा रंगोली बनाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना झंडा रोहण के साथ योग करवाया गया । नाश्ता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु समस्त स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं छात्रावास को प्रस्थान कर गए। मध्य प्रदेश के स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं द्वारा आज शाम दो भजन “मध्य प्रदेश गान” एवं “अवध में राम आए हैं” तथा लोकनृत्य “हे डारा लोर गेहे ना” की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks