• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

जिला स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर सम्पन्न*

*जिला स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर सम्पन्न*
कटनी/जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर गत दिवस स्थानीय गुलाबचंद्र आदर्श माध्यमिक शाला कटनी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सी.डब्लू.एस.एन. से जुड़े कक्षा एक से लेकर बारहवी तक के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता से जुड़ी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की दृष्टि से, अलग अलग काउंटर बनाकर चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन कर उनका शारीरिक परीक्षण किया गया.शिविर का उदघाटन मां सरस्वती देवी के तैल्य चित्र पर फूल माला और दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोज गौतम,विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन,दिव्यांग कल्याण संघ के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, राज्य अध्यापक शिक्षक संघ के प्रान्ताध्यक्ष राकेश दुबे और सक्षम छात्रावास के वार्डन अजय मिश्रा द्वारा किया गया. शिविर में अलग अलग दिव्यांगताधारी बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार लाभ प्रदान करने हेतु मौके पर उपस्थित चिकित्सा मंडल की टीम द्वारा जिला प्रशासन से अलग अलग लाभ दिलाने हेतु उन्हें चिन्हित करअग्रेषित किया गया,आयोजित शिविर में चिकित्सक मंडल जिला चिकित्सालय कटनी के मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा 320 दिव्यांगों को लाभ प्रदान कराने हेतु उनकी फाइल तैयार कर जरूरतमंदों का प्रकरण जिला प्रशासन की ओर भेजा गया . हाला आयोजित शिविर में नेत्र विभाग से जुड़े कुछ चिकित्सकों की लापरवाही भी जमकर देखने को मिली, दूर दराज क्षेत्र के दिव्यांग और उनके परिजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर में उपस्थित होकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ के नदारत रहने पर भुक्तभोगी दिव्यांग उन पर गुस्सा उतारते भी नजर आये .शिविर में जिले के वि भिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र आज पर्यन्त तक नहीं बना था.साथ ही जिनकी यू.डी.आई.डी.जनरेट नहीं हुईं थी.उनका मौके पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र चिकित्सक मंडल द्वारा बनाते हुए, तत्काल यू. डी. आई. डी.जनरेट की कार्यवाही की गयी, ऐसे दिव्यांग जिनके प्रमाण पत्र की तिथि समाप्त हो गयी थी,उसे भी शिविर में ही आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को चिकित्सकों द्वारा अंजाम दिया गया, साथ ही ऐसे दिव्यांग छात्र -छात्रा जिन्हें किसी सर्जरी की जरूरत थी,उन्हें मौके पर चिन्हित कर सर्जरी के लिये जिला चिकित्सालय पहुँच कर इलाज कराने हेतु सलाह दी गयी,जिन दिव्यांग जनों को किसी तरह के उपकरण व क्रत्रिमअंग की जरूरत समझ में आयी, उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध हेतु चिन्हित किया गया.शिविर में अस्थि बाधित से जुड़े 61,श्रवणवाधित 59,दृष्टि वाधित 83,और मानसिक रोग से ग्रसित 120दिव्यांग जनों ने अपना सफलता पूर्वक पंजीयन कराके आवश्यकतानुसार आयोजित शासकीय शिविर का लाभ उठाने में कामयाबी प्राप्त किये .इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन, ए.पी.सी.अनिल त्रिपाठी, विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोज गौतम,मध्य प्रदेश दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,प्रान्ता ध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ राकेश दुबे, जनशिक्षक मनीष गौतम,छात्रावास वार्डन अजय मिश्रा,ए.पी.सी. सुरेश धाकड़, प्राचार्य अलोक पाठक, प्राचार्य एन.पी.गुप्ता. कार्यक्रम व्यवस्थापक श्रीमती आरती डेंगरे, जन शिक्षक अरुण परिहार, साईट सेवर्स के भरत पटेल, सहायक संचालक शिक्षा अभय जैन,समाज सेवक आर.पी.लढ़ीया , श्रीमती माधुरी तिवारी,राकेश रंजन परोहा, प्रमोद गर्ग, संजय श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोज बर्मन,बीरु सोनी, ज्ञानचंद्र कोष्ठी,राजेंद्र तिवारी, सुरेश तिवारी,जितेंद्र दुबे सहित जनपद शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिति बढ़ चढ़ कर रही . शिविर का संचालन जिला शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, और जनपद शिक्षा केंद्र के समन्वय से संपादित हुआ. शिविर की सफलता पर आभार प्रदर्शन जनपद शिक्षा केंद्र की एम.आर.सी.श्रीमती आरती डेंगरे द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks