उक्त शिविर के संरक्षक शिव प्रसाद तिवारी डिघवार प्रधानाध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमरी मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोपाल ने अपने परम पूज्य पिता स्व श्री कौशल प्रसाद तिवारी डिघवार स्मृति निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया है तथा इस अवसर पर अपने, घर, परिवार, समीपस्थ, लोगों से निवेदन किया है कि हमारे सभी स्वजन बांधवों से अपेक्षा है कि अपने आस पास के मरीजों को श्रद्धा नगर, सेवा सदन, उत्तर पूर्व प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर योगी माथुर रोहिणी सेक्टर के कैम्पस में पहुंचने की कोशिश कर इस महाकुंभ के महापर्व पर अपना हाथ बढ़ाकर समिति द्वारा आयोजित किए गए कार्य में केवल एक ही सहयोग प्रदान करने में आगे आकर शिव प्रसाद तिवारी डिघवार स्मृति निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में सहयोगी बनेंगे आप सभी को हार्दिक आभार