~~~~~~~~~~~~
सुरेन्द्र दुबे बने आर्यावर्त सनातन महासभा के जिला प्रभारी इंदौर , मध्य प्रदेश
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*श्री सुरेन्द्र दुबे जी के द्वारा संगठन के प्रति निष्ठा और संगठन के विस्तार के क्रम में किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री एसपी तिवारी जी की अनुमोदन पर अध्यक्ष अनुशासन समिति श्री हनुमान प्रसाद मिश्रा जी तथा प्रभारी नियुक्ति समिति इंजीनियर आर के श्रीवास्तव जी की संस्तुति पर*श्री सुरेन्द्र दुबे* जी को *जिला प्रभारी इंदौर * के पद पर मनोनीत किया जाता है*!
*हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि*श्री सुरेंद्र दुबे जी* को जिला प्रभारी इंदौर बनाए जाने पर पूरे जनपद इंदौर, मध्य प्रदेश में संगठन का विस्तार तेजी के साथ किया जाएगा*।
*हम आर्यावर्त सनातन महासभा की संपूर्ण टीम की ओर से सुरेंद्र दुबे जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।*
