• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

देश समाज आमजनमानस की रक्षा करने वाले सिपाहियों जवानों के ऊपर समाज के ही लोगों द्वारा गुंडागर्दी कर प्रताड़ित करना शर्मनाक भाजपा शासन काल में जवान भी सुरक्षित नहीं – नागेश्वर शुक्ल*

*देश समाज आमजनमानस की रक्षा करने वाले सिपाहियों जवानों के ऊपर समाज के ही लोगों द्वारा गुंडागर्दी कर प्रताड़ित करना शर्मनाक भाजपा शासन काल में जवान भी सुरक्षित नहीं – नागेश्वर शुक्ल*

जिस समाज आमजनमानस की सुरक्षा हेतु देश के सैनिक जवान हमेशा सदैव तत्पर रहते हैं और हर परिस्थितियों में आम जनमानस का सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं उसी समाज से निकले लोग सिपाहियों जवानों के साथ अभद्रता एवं प्रताणित करने का कार्य करते है समाज के ऐसे अनैतिक उपद्रवी असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर दंडित करना चाहिए एवं सरकार को इस विषय में प्रकाश डालकर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए भाजपा शाशनकाल में सैनिक जवान सुरक्षित नहीं इससे यह प्रमाणित होता है सरकार कि व्यवस्थाए कितनी शिथिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks