मा. मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिले, बांटे फल-मिठाई
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के मा. राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अपने एक दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अमृत सरोवर, गौशाला समेत कई स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने वृद्धाश्रम गौरीगंज में बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें फल एवं मिठाई वितरित की।
मा. प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और इलाज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाजार शुकुल का दौरा कर छात्राओं से शिक्षा, भोजन, सुरक्षा और रहने की सुविधाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्राओं को शासन की सभी योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से मिले। इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग लगवाने और विद्यालय तक जाने वाली जर्जर सड़क को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।
हरखूमऊ में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। अमृत सरोवर हरखूमऊ का निरीक्षण कर उन्होंने जल संरक्षण और साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बगाही स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार और स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने गोवंशों के लिए छाया और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने को कहा।
गौरीगंज के राजगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को फल व मिठाई वितरित की और उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मा. विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।