चौ. वादिल चौहान को गन्ना समिति ङेली गेट पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए
शामली, कैराना। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौ. वादिल चौहान जी को गन्ना समिति ङेली गेट पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस शुभ अवसर पर उनके अनुयायियों ने उनको शुभकामनायें दी और मिठाई बाँटकर खुसी मनाई। इस मौके पर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ साथ मुख्य रूप से लश्याम चौपाल पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी फरमान अली पूर्व प्रधान गांव अलीपुर चौधरी उस्मान पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद कैराना चौधरी साजिद अली एडवोकेट गांव पंजीट चौधरी शराफत उर्फ कल्लू वासिद अली अकबर जैदी आदि उपस्थित रहें।