-मंनगवा भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा के मंनगवा तहसील ईकाई के सौजन्य से विशाल स्वास्थ्य शिविर 1दिसम्बर को ग्राम पंचायत सथिनी में आयोजित,
============================
रीवा के आध दर्जन से ज्यादा चिकित्सक आयेंगे
——————————————————-
मंनगवा –भारतीय किसान संघ तहसील ईकाई मंनगवां द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगों को सहज एवं सरलता पूर्वक स्वस्थ्य लाभ के लिए एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 1-12-2024को ग्राम पंचायत सथिनी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें रीवा से मिनर्वा हास्पिटल के आधा दर्जन से ज्यादा चिकित्सक आयेंगे और सुबह 10बजे से शाम चार बजे तक रहेंगे , और आयें हुए सभी रोगियों की जांच कर उचित औषधि का वितरण किया जाएगा,
उक्त शिविर में प्रमुख रूप से डा शिरीष मिश्र -कार्डियोलाजिक डॉ ज्योति ओझा -ग्योनलाजी डा धर्मेश पटेल -डा विधी गुप्ता -वाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा विमल सिंह -अर्थोपीडिक डॉ शिदार्थ सिंह -प्लासिटिक सर्जरी सहित पूरे स्टाफ के साथ रहेंगे उपस्थित,
उक्त शिविर के आयोजन समिति के अध्यक्ष भारतीय किसान संघ तहसील ईकाई मंनगवां के अध्यक्ष श्री जोधा प्रसाद पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया को बताया औरसाथ ही सभी समाजिक संगठन से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आने का आग्रह किया है,
उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी पूरे तन्मयता के साथ जुटे हैं जिनमें प्रमुख रूप पूर्व तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता बृजभूषण मिश्रा तहसील मंत्री शुशील शुक्ला तहसील कार्यकारिणी सदस्य वुद्सेन गौतम रमाकांत मिश्रा विद्याधर दुबे सहित ग्राम इकाई सथिनी के अध्यक्ष शिव नारायण पटेल युवा वाहिनी के अखिलेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, लोगों से सतत् सम्पर्क कर शिविर में पहुंचने की अपील किया है,
मंनगवा भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा के मंनगवा तहसील ईकाई के सौजन्य से विशाल स्वास्थ्य शिविर 1दिसम्बर को ग्राम पंचायत सथिनी में आयोजित,
