• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

विंध्य क्षेत्र के ऋषभदेव तिवारी बनाये गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव*

 

*विंध्य क्षेत्र के ऋषभदेव तिवारी बनाये गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव*
विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले अंर्तगत सुरसा मढ़ी निवासी ऋषभदेव तिवारी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मध्यप्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है, NDA समर्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार (उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (सांसद व राष्ट्रीय महासचिव), S. R. कोहली (राष्ट्रीय महासचिव) व बृजमोहन श्रीवास्तव (प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता) की अनुशंसा व स्वीकृति से ऋषभदेव तिवारी को यह नियुक्ति दी गई है, हालांकि पूर्व में भी ऋषभदेव पार्टी के छात्र संघ के महासचिव के रूप में 2 वर्ष तक व छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में 3 वर्ष तक कार्य कर चुके हैं,, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप पवार (इंदौर) ने उन्हें यह नियुक्ति देने के साथ ही हर्ष व्यक्त करते हुए ऋषभदेव के मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में 41 विधायक सीटों के साथ अपनी साझेदारी करते हुए सरकार बनाई है उसी तरह आगामी दिल्ली चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतारकर अगला परचम लहराने की तैयारी में है जिसके लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है, इसी तारतम्य में ऋषभदेव ने कहा कि पार्टी के द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का सनिष्ठा निर्वहन किया जाएगा, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पार्टी की मुख्य धरा को आगे बढ़ाने के लिए हम तैयार हैं, प्रदेश के साथ ही विन्ध क्षेत्र के युवाओं में ऋषभदेव की नियुक्ति से हर्ष है,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks