• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

राजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज ढोढनपुर में धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव, मेधावी छात्रों को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

राजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज ढोढनपुर में धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव, मेधावी छात्रों को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

 

तिलोई, अमेठी। राजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज, ढोढनपुर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ब्लॉक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह) द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक एवं बीएमएस फार्मेसी कॉलेज तिलोई के अध्यक्ष रामसुख ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं में भी 90% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

समारोह में जनप्रिय तिलोई युवराज मृगांकेश्वर शरण सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई मुन्ना सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर रमेश सिंह, सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी, प्रधान संघ अमेठी के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, शिक्षक नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार असद हुसैन, इसराक अहमद, अमित मिश्रा, सूरज तिवारी, शशिकांत यादव सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें बी.डी.सी. सदस्य, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण भारतीय एवं क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान भी शामिल रहे।

समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक शिक्षा ग्रहण करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks