• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

सीएमओ अमेठी ने डिहवा गांव में किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का निरीक्षण, दवा खाने से इनकार करने वालों को समझाकर खिलाई गई दवा

सीएमओ अमेठी ने डिहवा गांव में किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का निरीक्षण, दवा खाने से इनकार करने वालों को समझाकर खिलाई गई दवा

 

अमेठी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने मंगलवार को ब्लॉक जामों के ग्राम डिहवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के महत्व के बारे में जागरूक किया।

निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया, जिस पर डॉ. अंशुमान सिंह ने उन्हें इसके लाभों की जानकारी दी और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर समझाया कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। उनके प्रेरित करने पर उन लोगों ने भी दवा का सेवन किया, जो पहले हिचकिचा रहे थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका रोकथाम संभव है। यदि सभी लोग दवा का सेवन करें तो जिले को इस बीमारी से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति दवा लेने से वंचित न रहे और यदि किसी को कोई शंका हो तो उसे वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर स्पष्ट जानकारी दी जाए।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव में व्यापक स्तर पर घर-घर जाकर दवा वितरण किया और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। सीएमओ ने अभियान की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि सकारात्मक जनसहभागिता से ही फाइलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks