जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शाहजहाँपुर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद शाहजहाँपुर में मा. मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में दो अतिरिक्त सूट एवं आंतरिक पथ आदि के निर्माण कार्य की परियोजना का लोकार्पण किया।
इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री ने निरीक्षण भवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक रणनीतियों, जलभराव की समस्याओं एवं नदियों के जल प्रवाह की निगरानी पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मा. मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।