• Sat. Apr 19th, 2025

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष ने विभिन्न संस्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष ने विभिन्न संस्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने आज जनपद अमेठी में वृद्धाश्रम गौरीगंज, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र हरखपुर, जिला अस्पताल गौरीगंज तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मा. उपाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों का हाल-चाल जाना एवं जिन वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही थी, उन्हें पेंशन दिलाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने वृद्धाश्रम में समय-समय पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके खान-पान एवं रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र हरखपुर का निरीक्षण किया, जहां छोटे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली। इस दौरान मा. उपाध्यक्ष द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका स्थापित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।

इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हरखपुर का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई की जानकारी ली एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों में हेल्पलाइन नंबर तथा बालिकाओं/महिलाओं से संबंधित योजनाओं जैसे बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना आदि की वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।

इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल गौरीगंज का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमएनसीयू और महिला वार्ड का गहन निरीक्षण कर चिकित्सकों को यह सख्त निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को अस्पताल के बाहर से दवा न लिखी जाए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पांच बच्चियों एवं उनकी माताओं को बेबी किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत मा. उपाध्यक्ष ने तहसील सभागार गौरीगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक कर बालिकाओं व महिलाओं से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 14 महिलाओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिन पर मा. उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने तथा शिकायतकर्ताओं को अवगत कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks