• Mon. Dec 23rd, 2024

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई*

*लोकेशन त्योथर जिला रीवा*

*सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई*

*अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज त्योथर जिला रीवा के तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती मनाई गई*

*हीरा पब्लिक स्कूल नई बस्ती सोहर्वा त्योथर में 10 नबम्बर 2024 रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. टी.पी. सिंह अध्यक्षता संन्त शरण सिंह पूर्व सीईओ, विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह पटेल एडवोकेट, श्याम बहादुर सिंह पूर्व ग्रामसेवक ,डा.बालेन्द्र प्रताप सिंह प्रोफेसर ,इजी. गौरव सिंह यूवा समाजसेवी, सुनील आदिवासी सरपंच सूती, सुभाष सिंह, रहे*

*कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात अतिथिओ का स्वागत माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा द्वारा किया गया*
*कार्यक्रम को प्रदीप सिंह शिक्षक,संत लाल सिंह शिक्षक, अवधेश प्रताप सिंह,अरुण सिंह शिक्षक,सोनू सिंह शिक्षक, पुष्पराज सिंह शिक्षक,कमल राज सिंह, वरिष्ठ केमिस्ट, सी.पी. सिंह ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में दीवान सिंह पटेल ने सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर समाज और देश को एक करने की बात की,श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल नशा के खिलाफ थे यूवा पीढ़ी नशा से दूर रहकर सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।, प्रोफेसर बालेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल में समर्पण,त्याग और बलिदान की प्रेरणा मिलती है , इंजीनियर गौरव सिंह ने कहा 562देशी रियासतों को एक कर मिसाल पेश किया, डा. टी.पी. सिंह ने कहा कि सरदार पटेल को यूवा पढ़ें हर यूवा के घर में सरदार पटेल की फोटो और किताब होनी चाहिए उससे हमें प्रेरणा मिलती है। महापुरुषों के इतिहास को जाने बिना हम समाज और देश में एकता के सूत्र में नहीं बांध सकते हैं*
*आभार प्रदर्शन सौरभ सिंह डारेक्टर हीरा पब्लिक स्कूल नई बस्ती सोहर्वा ने किया*
*कार्यक्रम में विनय सिंह सूती को यूवा ब्लाक अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज त्योथर बनाया गया और एक माह में नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश ब्लाक अध्यक्ष संतशरण सिंह द्वारा दिए गया है। कार्यक्रम में 5 वरिष्ठ लोगों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिनमें डा. टी.पी. सिंह, श्याम बहादुर सिंह पूर्व ग्रामसेवक, संतलाल सिंह शिक्षक ,इजी.गौरव सिंह यूवा समाजसेवी, सुनील आदिवासी सरपंच सूती एवं*
*समाज के प्रति समर्पित यूवाओ के प्रेरणा स्त्रोत समाजसेवी सोनू सिंह शिक्षक गदामार को शाल श्रीफल देकर समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा द्वारा सम्मानित किया गया*
*इस अवसर पर सोनू सिंह शिक्षक के जन्मदिन पर वरिष्ठ जनों एवं यूवा साथियों की उपस्थिति में केक काट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया गया। अन्त में यूवा कार्यकर्ताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुकेश सिंह, आनन्द सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कमल राज सिंह, विवेक सिंह,मुन्शी सिंह,धीरज सिंह, त्रिलोक सिंह, हिमांशू सिंह,साहिल सिंह,नच्चू सिंह,कुल भास्कर , प्रदीप सिंह, रमेश कुमार,आलोक सिंह, राजेश सिंह शिवम आदिवासी, बिपिन सिंह, लवकुश सिंह, दिलीप सिंह,मनीष सिंह, शाहिल सिंह,आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे*

*श्रेय टीवी से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks