*➡️शोक संदेश*
*हरिहर प्रसाद दुबे जी का आज रात्रि 2 बजे निधन हुआ*
*निधन* 85 की आयु थी
*➡️रीवा जिला के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्यौहारा के निवासी हरिहर प्रसाद दुबे ( परौहा जी )*
परम श्रद्धेय बैकुंठवासी पूज्य गृहस्थ संत ब्रह्मालीन स्व.श्री हरिहर प्रसाद दुबे जी एक सामाजिक कर्मयोगी, आध्यात्मिक विचारक, सही बात को कहने में सामने वाले से कैसी भाषा में कहें कि उसे बुरा भी न लगे व वह आत्मसात भी कर लें, ऐसे व्यक्तिव कौशल के धनी थे ।परम पिता परमात्मा से यही प्रार्थना है कि जीवात्मा को सद्गति देते हुए अपने धाम अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करैं। जीवात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि ऊं शान्ती।